इस्लामाबाद में 23 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

अपने नेता की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे पश्तूनों पर गुरुवार को पाकिस्तान में पुलिस ने कार्रवाई की। राजधानी इस्लामाबाद में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कई के खिलाफ देशद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं। सांसद मोहसिन डावर को घसीटते हुए पुलिस के जवान कार तक ले गए और फिर उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। सांसद को कुछ घंटों बाद छोड़ दिया गया। पीटीएम प्रमुख की गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन हुए और लोगों ने उनकी अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।