पश्तून नेता की रिहाई के लिए अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास के सामने किया प्रदर्शन


वाशिंगटन, एएनआइ। पश्तून समुदाय के लोगों ने गुरुवार को अमेरिका स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने प्रदर्शन कर पाकिस्तान में गिरफ्तार पश्तून तहाफुज मूवमेंट (पीटीएम) नेता मंजूर पश्तीन की रिहाई की मांग की। कहा गया कि मंजूर पश्तूनों के हक की आवाज उठाते हैं, उन्होंने कोई राष्ट्रविरोधी कार्य नहीं किया है, इसलिए उन्हें अविलंब रिहा किया जाए। पीटीएम नेता को सोमवार को पेशावर में अपमानजनक बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।