राजनाथ सिंह ने केजरीवाल पर किया जोरदार हमला, कहा- जो अन्‍ना का नहीं हुआ वो आपका क्‍या होगा


नई दिल्‍ली, एएनआइ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली की एक चुनावी सभा में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे का जिक्र किया। सिंह ने कहा कि हमने विशेष जांच दल (Special Investigation Team) का गठन किया है। उन्‍होंने बताया कि यह जांच दल दोषियों को सजा देगा। उन्‍होंने सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि मैं अपने मुस्‍लिम भाइयों को कहना चाहता हूं कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप हमें वोट दें या नहीं दें, लेकिन हमारी मंशा पर शक नहीं करिए। हमारी नीयत साफ है और आपको कोई नहीं छू सकता है।