आर.एस. यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी युवा हैं। वह समाजवादी संस्कारों में ही पले बढ़े हैं। यह हम सब के लिये सौभाग्य की बात है कि अखिलेश जी को समाजवादी पुरोधा व हमारी पार्टी के मार्गदर्शक धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी का सतत मार्गदर्शन मिल रहा है।
समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश ने छोटे लोहिया के नाम से विख्यात समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की दसवीं पुन्यतिथि पर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में बुधवार को एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आर.एस. यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारक होने के साथ−साथ राजनीतिक शुचिता, संघर्ष और वैचारिक प्रतिबद्धता के लिये जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी ने राजनीति में रहते हुए अपने आचरण, विचार और निष्काम कर्म के मूल्यों को हमेशा सबसे ऊपर रखा। उन्होंने छात्र जीवन में डॉ. लोहिया को अपनाया और जीवन के अंतिम क्षण तक लोहियावादी बने रहे। इसलिये उन्हें छोटे लोहिया के नाम से भी जाना जाता है।